भीलवाड़ा। प्रतापनगर पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा करते हुये आरोपित ब्रह्मानंद मीणा को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि बाइक चोरी की वारदात 20 नवंबर 2025 को पन्नाधाय सर्कस के पास हुई थी। इसे लेकर त्रिदेव सिंह रावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुये कमलदा वार्ड नं. 09, लक्ष्मीपुरा, कोटा हाल कीरखेडा, चितौडग़ढ़ निवासी ब्रहमानंद मीणा 35 पुत्र रामचंद्र को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली गई।