स्कूली विद्यार्थियो को समझाया" गुड फूड बेड फूड'

Update: 2025-11-30 11:04 GMT

भीलवाड़ा ।आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण व चिकित्सा विभाग के द्वारा विद्यालयों में विद्यार्थियो को गुडू फूड बेड फूड की जानकारी देते हुए जागरूक करने का अविपान चलाया जा रहा है। सीएमएच‌ओ डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया

कि विद्यालयों में विद्यार्थियों को गुड फूड एवं बबैड फूड के बारे में जानकारी खास सुर आ अधिकारी द्वारा ही जा रही है कि कास्ट फूड विशेषकर पिज्जा बर्गर, न्चाउमीन ना खाए बिलिक मिलेट्स का प्रयोग करे। बच्चो को बताया गया कि घर जाकर अपने गाता पिता को को बताए एवं अपने साथियो को प्रेरित करे न्चोनी, नमक, तेल का उपयोग कम से कम करने का प्रयास करे । खाब, सुर जा अनिअठी द्वारा स्वामी विवेकानंड मॉडल स्कूल सुवाना जान कारीडी एवं डॉ भीम राव आटून भीलवाडा में बच्चों को जान गई।

Similar News