रायला BHN. राजस्थान कांग्रेस पार्टी ने रायला के डॉ. आरसी सामरिया को एससीएसटी प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया। इस निर्णय से रायला के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
जश्न के दौरान कार्यकर्ताओं ने फटाके फोड़कर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। मौके पर रायला मंडल अध्यक्ष सुरेश गुर्जर, नितेश जाट, तरुण टाक, रामजस जाट, राकेश कोगटा, जीवन टाक, सेठू खटीक, राधेश्याम, महावीर गग्गड़, शेरू जाट, हेमराज, महबूब खा समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।