भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस ने मारपीट व स्कूल में चोरी के दो मामलों में वांछित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
भीमगंज थाने के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण गोपाल ने बताया कि 14 जुलाई 2025 को हरीओम तेली रोडवेज बस स्टैंड के पास खड़ा था। इस दौरान दो तीन युवक आये और उसे जबरन शारदा कॉलोनी ले गये। जहां विक्रम और सुनील आदि भी आ गये। इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इस मामले में वांछित सुनील गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसी तरह बीगोद थाना पुलिस ने 2024 में खटवाड़ा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई चोरी के मामले में मफरूर डूंगला निवासी मुराद पुत्र रज्जाक शाह को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी दीवान सुरेश कुमार ने दी।