बरुंदनी से ईको कार चोरी के दो आरोपी राजसमंद जेल से गिरफ्तार, कार भी बरामद

Update: 2025-12-04 08:40 GMT

 भीलवाड़ा। जिले के बरुंदनी से चोरी हुई ईको कार के आरोपित दो लोग कांकरोली में पुलिस की गिरफ्त में आ गए। बीगोद थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी की कार बरामद कर ली।

सहायक उप निरीक्षक सत्यनारायण ने बताया कि बरुंदनी निवासी गणेश सारस्वत की ईको कार 16 नवंबर को घर के बाहर से चोरी हो गई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कार और आरोपित राजसमंद जिले की कांकरोली में हैं।

पुलिस ने मनोज शर्मा और नारायण गुर्जर को प्रोडक्शन वारंट के तहत राजसमंद जेल से गिरफ्तार कर भीलवाड़ा ले आई। दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। 

Similar News