अधिवक्ता से मारपीट और धमकी पर अभिभाषक संस्था का विरोध, एसपी को सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-12-04 11:40 GMT

 भीलवाड़ा BHN. अधिवक्ता राकेश चंद्र भाम्भी के साथ हुई मारपीट और बाद में दी गई धमकी को लेकर जिले की अभिभाषक संस्था ने सख्त नाराजगी जताई है। संस्था के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव से मुलाकात कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

घटना के अनुसार 1 दिसंबर को आजाद नगर निवासी श्यामलाल गुर्जर और उसके बेटे राघव ने रुपयों के लेनदेन को लेकर अधिवक्ता राकेश भाम्भी के साथ मारपीट की। मामले की रिपोर्ट प्रतापनगर थाने में दर्ज कराई गई। मुकदमा दर्ज होने से नाराज श्यामलाल ने अपने दो से तीन लोगों को भेजकर कोर्ट परिसर में अधिवक्ता को धमकाने की कोशिश भी कराई।

इन घटनाओं से आक्रोशित जिला अभिभाषक संस्था ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए मुल्ज़िमों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग रखी।

Similar News