बागोर कैलाश शर्मा. मांडल थाना क्षेत्र के रूपपुरा गांव में गोवंश कत्ल के मामले में पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपियों की गांव में परेड कराई और घटनास्थल का मौका तस्दीक भी कराया। मांडल थाना प्रभारी रोहतास यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गिरफ्तार आरोपी आदिल और अखिल को लेकर रूपपुरा पहुंची। दोनों आरोपियों को गांव के रास्तों से पैदल ले जाकर घटनास्थल तक ले जाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और पुलिस की कार्रवाई की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले गांव के बाहर गोवंश के अवशेष मिले थे। मामले की जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के बावजूद ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ था। इसी क्रम में कल देवीलाल गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामीण एक बार फिर एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाने, चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग रखी।