​रीट परीक्षा का चौथा दिन:: भीलवाड़ा में कड़े सुरक्षा पहरे के बीच परीक्षार्थियों को मिला प्रवेश

Update: 2026-01-20 05:15 GMT


​भीलवाड़ा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित ग्रेड थर्ड टीचर (शिक्षक भर्ती) परीक्षा मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रही। भीलवाड़ा शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहली पारी की परीक्षा के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।

​सख्ती से हुई जांच:

परीक्षा केंद्र पर नकल रोकने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए परीक्षार्थियों की गहन चेकिंग की गई। सुबह 9 बजे एंट्री बंद होने से पहले परीक्षार्थियों के जूते और मोजे खुलवाकर भी जांच की गई। केंद्र के बाहर ही पाबंदी वाली सामग्री और अन्य सामान उतरवा लिए गए। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर (HHMD) से तलाशी ली गई और बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज की गई।

​प्रशासनिक निगरानी:

परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने विशेष सतर्कता दल गठित किए हैं। प्रत्येक दल में एक आरएएस (RAS), एक आरपीएस (RPS) और एक शिक्षा विभाग का अधिकारी शामिल है, जो लगातार केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सहायता के लिए जानकारी देने की विशेष व्यवस्था भी की गई, ताकि किसी को असुविधा न हो।

​शिक्षा जगत, प्रतियोगी परीक्षाओं और आपके शहर की हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।

Similar News