सक्रिय गैंग 007 का पूर्व सदस्य गिरफ्तार

Update: 2025-10-13 14:48 GMT

 हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी)।  हमीरगढ़ पुलिस ने कुख्यात गैंग 007 के पूर्व सदस्य शंकरलाल जाट(30)निवासी भैसाकुण्डल को गिरफ्तार किया है।

 पुलिस टीम ने गश्त के दौरान रिको ग्रोथ सेंटर,स्वरूपगंज क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्ति को रोककर पूछताछ की।पहचान के बाद पता चला कि वह कुख्यात गैंग 007 एवं पांसल गैंग का पूर्व सदस्य शंकरलाल जाट पुत्र डालू जाट है।पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की गई है।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था।पुलिस की सतर्कता और सख्त निगरानी के चलते उसे दबोच लिया गया। 

Similar News