भीलवाड़ा । जिले के रायपुर तहसील के बाड़िया माताजी मंदिर में घाणीवाल तेली समाज चारों चोकला द्वारा संत शिरोमणि राजूराम जी महाराज का12वा निशान महोत्सव के तहत सोमवार रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायक पवन साहू ने गणपति वंदना से भजन संध्या की शुरुआत की बाद में मारवाड़ नागौर के भजन गायक महावीर सांखला ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रतुस्तिया दी -मारा हँसला रे,उड़ जा उड़ जा हसले वाली चाल...कोयल री वाणी बोलियों भजनों पर प्रस्तुतिया दी जिसमें हजारों की तादाद में वहां पर मौजूद घानीवाल तेली समाज के समाजजन व कार्यकर्ता महिला पुरुष बच्चे व सभी श्रद्धालु भजनों पर थिरकने को मजूबर हो गए देर रात तक चली भजन संध्या में राजस्थान के कई नृत्य कलाकारों ने माताजी शेर पर सवार होकर शेर आयो माताजी थारे शेर आयो कलाकारों ने झांकियां का प्रदर्शन किया प्रातः काल तक चली भजन संध्या का मंच संचालन बबलू शर्मा ने किया।
वही मंगलवार सुबह 9 बजे से संत शिरोमणि राजूराम जी महाराज के मंदिर से 30 फीट के दो निशान के साथ 5 डीजे की धुन पर विशाल शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू हुई जिसमे तेली समाज के लाखों की तादाद में युवा,महिला,बच्चें समाजजन डीजे की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे वही समाज के युवा निशान को हवा में लहराते हुए आगे बढ़ रहे थे। यह निशान व शोभायात्रा 1 किलोमीटर दूर स्थित बाड़िया श्याम मंदिर पर पहुंचे जहां मंदिर पुजारी द्वारा निशान की आरती की गई उसके बाद में वापस निशान राजूराम जी महाराज के मंदिर पर पहुचा जहां मंदिर के ऊपर निशान चढ़ाया गया उसके बाद में विशाल भोजन भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें घाणीवाल तेली समाज के समाजजन व आसपास के कई गांव के भक्त इस भंडारे में पहुंचे जहां सभी ने वहां भोजन प्रशाद ग्रहण किया सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रायपुर पुलिस के कई जवान चपे-चपे पर मौजूद रहे।वही समाज के युवा कार्यकर्ता भी व्यवस्था में लगे रहे।