भीलवाडा, । समग्र शिक्षा कार्यालय द्वारा 13 व 14 नवंबर को सीताराम धर्मशाला (महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर) में विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिये फंक्शनल असेसमेन्ट केम्प आयोजित किया जायेगा।
अति. जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा कल्पना शर्मा ने बताया कि इस शिविर में वे बालक-बालिका भाग ले सकेगें जिन्होने पूर्व में इस प्रकार के शिविर में भाग नहीं लिया है और कक्षा 1 से 12 तक में अध्ययनरत है या अनामांकित है।
शिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा इन बच्चों का परिक्षण किया जायेगा और आवश्यकता अनुसार प्रमाण पत्र, मुफ्त रेल, बस पास, अंग उपकरण आदि दिलवाने की अनुशंषा की जायेगी।
शिविर में समग्र शिक्षा द्वारा चिन्हित किये गये बच्चो को बाद में अन्य शिविर लगाकर ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, केलिपर्स आदि वितरित किये जायेगे। शिविर में प्रथम दिन 13 नवंबर को आसीन्द, बदनोर, माण्डल, हुरडा, बनेडा, शाहपुरा, जहाजपुर तथा द्वितीय दिन 14 नवंबर को करेडा, कोटडी माण्डलगढ़, सुवाणा, बिजौलिया रायपुर व सहाडा क्षेत्र के बालक-बालिकाओं को आमंत्रित किया गया हे।