दो गांवों में दो घटनायें- करंट से 2 बछड़़ों, 3 गायों व एक भैंस की मौत
By : prem kumar
Update: 2025-07-05 14:50 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में छह गौवंश की मौत हो गई। संबंधित पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया।
बीगोद थाने के दीवान सोजीराम ने बताया कि शनिवार को मेहता जी का खेड़ा में लगी डीपी से फैले करंट की चपेट में आने से दो नर बछड़ों व तीन गायों की मौत हो गई। इसी तरह सदर थाना इलाके के हुरनियाखेड़ा में एक अन्य घटना हुई। दीवान मुकेश कुमार ने बताया कि बख्तावर पुत्र मांगू की एक भैंस गांव में स्कूल के नजदीक लगी डीपी की चपेट में आ गई। करंट लगने से भैंस की मौत हो गई। पुलिस ने इन सभी गौवंश के शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया।