ग्रामीणों ने बिलानाम भूमि पर अवैध खनन रोकने की मांग की

Update: 2025-12-30 10:00 GMT

बिजौलिया। ग्राम पंचायत गुढ़ा अंतर्गत राजस्व ग्राम झालो का ढुंढ़ा में स्थित बिलानाम भूमि पर अवैध खनन गतिविधियों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने और तत्काल सीमांकन करने की मांग की है।

ग्रामीणों के अनुसार, बिलानाम भूमि खाता संख्या 1 पर दर्ज आराजी संख्या 23 और 24 के संपूर्ण रकबे के आसपास खनन कार्य किए जा रहे हैं। आरोप है कि खननकर्ताओं ने मौके पर पत्थर डालकर खान तक आने-जाने के लिए रास्ते बना लिए हैं और दावा कर रहे हैं कि पूरी भूमि उनकी है।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में सर्किल गार्डर को भी सूचित किया, लेकिन अधिकारी अब तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं। उनका कहना है कि खननकर्ता मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं और भील समाज के ग्रामवासियों को धमकाया जा रहा है कि वे मौके पर न जाएं। ग्रामीणों का आरोप है कि लीज की आड़ में पशुओं के भरण-पोषण के लिए आरक्षित बिलानाम भूमि में अवैध खनन कर उसे पूरी तरह उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

ग्रामीण प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि बिलानाम भूमि का शीघ्र सीमांकन किया जाए, खननकर्ताओं को केवल लीज सीमा के भीतर ही कार्य करने के निर्देश दिए जाएं, अवैध रूप से डाले गए पत्थर और बनाए गए रास्ते हटवाए जाएं और भूमि को खाली कराकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Tags:    

Similar News