खुले नाले और सड़क पर जानवरों की सुरक्षा की ज‍िला कलेक्‍टर से की मांग

Update: 2025-12-30 10:55 GMT

भीलवाड़ा। श्री राम गौ सेवा समिति के राम लखन ने बताया कि देवरिया बालाजी के पास खुले नाले में आए दिन गौमाता नंदी महाराज गिर जाते हैं। नाले में गिरने से उनकी गर्दन टूट जाती है, जिससे गौवंश या तो मर जाता है या गंभीर रूप से घायल हो जाता है। घायल गौवंश को नाले से निकालना जोखिम भरा काम है। राम लखन ने सुझाव दिया कि नाले की दीवार को 5-6 फीट ऊंचा करने से इस तरह की दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि टंकी के बालाजी से जोधडास जाने वाले रोड पर लगे डिवाइडर में पेड़-पौधे उग आए हैं। इस कारण गाय, नंदी या अन्य जानवर सड़क पार करते समय वाहन आ जाने से दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इससे गौवंश तो घायल या मर सकता है, साथ ही वाहन चालक भी दुर्घटना का शिकार हो सकता है।

इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राम लखन ने सुझाव दिया कि डिवाइडर पर लोहे के बैरिकेड्स लगाए जाएँ, जिससे पशुओं का डिवाइडर पर आना-जाना रोका जा सके और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

Tags:    

Similar News