भीलवाड़ा हलचल। गुरुवार सुबह भीलवाड़ा में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया। सुबह उठते ही मौसम बदला नजर आया और कुछ ही देर में हल्की बौछारों के बाद तेज बारिश होने लगी।
मेजा का गज फोटो कैलाश शर्मा
जिले में बुधवार को भी दिनभर रुक-रुककर हल्की और तेज बरसात का दौर बना रहा। लगातार हो रही बारिश से मेजा बांध का जलस्तर बढ़कर 19 फीट से ऊपर पहुंच गया है। वहीं, कोठारी और खारी नदी में भी पानी की अच्छी आवक बनी हुई है।