राजस्थान में मौसम के दो रंग: कहीं कड़ाके की ठंड और कोहरा, तो भीलवाड़ा में सताने लगी गर्मी; 22 जनवरी से 'मावठ' का अलर्ट

Update: 2026-01-20 05:18 GMT


​भीलवाड़ा/जयपुर। राजस्थान के मौसम में इन दिनों विरोधाभास देखने को मिल रहा है। प्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में जहाँ कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का सितम जारी है, वहीं भीलवाड़ा में सुबह से ही गर्मी का अहसास होने लगा है। हालांकि, रात के समय यहाँ भी हल्की ठंड बरकरार है।

​कोहरे का कहर और हादसे:

मंगलवार को प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता (Visibility) 50 मीटर से भी कम रह गई। कोहरे के कारण बहरोड़-कोटपूतली मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। वहीं बीकानेर में ट्रक और पिकअप की भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें पिकअप चालक गंभीर रूप से फंस गया।

​जहरीली हुई हवा (AQI Update):

कोहरे और धुंध के कारण प्रदेश के कई शहरों की वायु गुणवत्ता (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुँच गई है।

​भिवाड़ी: यहाँ AQI लेवल 371 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है।

​बीकानेर: यहाँ का स्तर 303 रहा।

​जयपुर, चूरू, सीकर और धौलपुर सहित अन्य शहरों में भी AQI 200 के पार पहुँच गया है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

​22 जनवरी से बदलेगा मौसम (मावठ का अलर्ट):

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 22 जनवरी से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) प्रभावी होगा। इसके चलते जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में बादल छाने, बिजली चमकने और आंधी के साथ बारिश (मावठ) होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मावठ के बाद तापमान में फिर से गिरावट होने के आसार हैं।

​मौसम अपडेट, सड़क सुरक्षा और आपके शहर की हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।

Similar News