बरूंदनी में तृतीय निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 23 फरवरी को

Update: 2025-02-13 10:23 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) निकटवर्ती ग्राम बरूंदनी ग्राम में तृतीय निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर श्रीमती नगिन बाई घटियाणी की स्मृति में जिला अंधत्व निवारण समिति की प्रशासिक अनुमति एवं आर्थिक सहयोग से गोमाबाई नेत्रालय द्वारा 23 फरवरी को आयोजित होगा।

आयोजक रामेश्वर लाल, लक्ष्मीनारायण, भूपेंद्र कुमार घटियाणी ने बताया कि शिविर 23 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक संस्कार शिक्षा निकेतन में आयोजित होगा

Similar News