दो दिवसीय पथरी रोग शिविर 25 से

Update: 2024-07-23 07:59 GMT

भीलवाड़ा । श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा पथरी रोग शिविर महात्मा गांधी चिकित्सालय के होम्योपैथिक वार्ड में रखा गया है। जिसमें डॉ. निधि सुखवाल देखकर दवाई द्वारा पथरी को बाहर निकाला जायेगा।

समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि इसमें सभी रोगियों को परामर्श एवं दवाईयां निःशुल्क दी जायेगी। होम्योपैथिक स्पेशलिस्ट डॉ. किरण शर्मा (बीएचएसएम) सभी रोगियों को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक देखेगी।

Similar News