महाशिवरात्रि पर हरणी महादेव मंदिर में तीन दिवसीय मेला 25 से

Update: 2025-02-24 10:47 GMT

भीलवाड़ा । शहर के हरणी में महाशिव रात्रि पर हरणी महादेव में हर वर्ष की भांति लगने वाले मेले की तैयारियां लगभग हो गई है। नगर निगम द्वारा तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। भीलवाड़ा के हरणी महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर चार पहर की महा आरती की जाएगी एवं 25 फरवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी ।

हरणी महादेव मंदिर ट्रस्ट के महादेव जाट ने कहा कि सामाजिक सरोकार और धार्मिक पर्यटक स्थल को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पर्व पर तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए औरतों व आदमियों के अलग अलग लाईन की व्यवस्था की गई है। मेलार्थियों के पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई है । मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया।

वहीं तीन दिवसीय इस भव्य मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कवि सम्मेलन में देश के ख्यात नाम कवि अपना काव्य का प्रदर्शन करेंगे। वहीं भजन संध्या में गोकुल शर्मा और अनिल नागौरी अपनी प्रस्तुति देंगे।

महाशिवरात्रि को लेकर 26 तारीख को भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और 27 फरवरी को भजन संध्या आयोजित की जाएगी और समापन समारोह के दौरान कवि सम्मेलन का आयोजन 28 तारीख को आयोजित किया जाएगा।

Similar News