भीलवाड़ा: धूप-छांव और बरसात का मौसम, मेजा बांध का जलस्तर 25 फीट पर, कई बांध ओर तालाब ओवर फ्लोर
भीलवाड़ा (हलचल)। जिले में रविवार को मौसम ने करवट बदली। सुबह कभी तेज धूप तो कभी छिटपुट बरसात होती रही। दोपहर में तेज बारिश के बाद आसमान पर काले बादल छा गए और फिर से बारिश की संभावना बनी हुई है।
मेजा बांध का जलस्तर बढ़ा
सिंचाई विभाग सूत्रों के अनुसार, मेजा बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है। रविवार सुबह बांध का जलस्तर बढ़कर 24.67 फीट तक पहुंच गया, जो शाम तक करीब 25 फीट के आसपास हो गया।
कई बांध और तालाब हुए लबालब
लगातार बारिश और पानी की आवक से जिले के कई प्रमुख बांध और तालाब लबालब हो गए हैं। इनमें खारी, कोठारी, नाहर सागर, उम्मेदसागर, गोवटा, मातृकुंडिया, जेतपुरा, झाडोल, पंचानपुरा, मंडोल, नगदी, गुवारड़ी टैंक, डांमती कोकड़ा, शकरगढ़, नवलपुरा, लड़की बांध, शिवसागर, पारोली तालाब सहित कई जलाशय पूरी तरह भर चुके हैं। उन पर रपट चल रही है
नदियों पर उफान, गांवों का संपर्क टूटा
उधर, बनास नदी, बीड नदी और कोठारी नदी भी उफान पर हैं। कई स्थानों पर पुलियाओं के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे आसपास के गांवों का संपर्क कट गया है। ग्रामीणों को आवाजाही और आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।