श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 26 अगस्त को धूमधाम से मनाएंगे।*
By : vijay
Update: 2024-08-21 09:43 GMT
भीलवाड़ा । श्री वीर हनुमान मंदिर वीर सावरकर चौक में 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष दिनेश जागेटिया ने बताया कि महोत्सव को लेकर अध्यक्ष महेंद्र पाटिल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बताया गया की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर अंतरराष्ट्रीय
कलाकार केजी कदम द्वारा मंदिर में भगवान कृष्ण लल्ला की आकर्षक झांकी बनाई जाएगी एवं रात्रि 12:00 बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण होगा। कार्यक्रम को लेकर कोषाध्यक्ष दिनेश जागेटिया को समस्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में राजेंद्र विजयवर्गीय, नटवर विजयवर्गीय, जगदीश तोषनीवाल सहित कई सदस्य मौजूद रहे।