हीरा ट्रेडर्स में ढाई लाख की चोरी करने के आरोप में शातिर चोर गिरफ्तार, अब तक दे चुका हे 27 वारदातों को अंजाम
भीलवाड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया, जो प्रदेशभर में चोरी की 27 वारदातों में शामिल पाया गया। आरोपी पवन मीणा निवासी बड़ा ऊंचा थाना छबड़ा बारां, ट्रेनों में सफर कर चोरी करता था और इसके लिए उसने एक खास फोल्डिंग हथियार भी तैयार किया था। यह हथियार तीन हिस्सों में जुड़कर मिस्त्री के टूल जैसा बन जाता था, जिसे वह अपने बैग में छिपाकर रखता था।
थाना प्रभारी सुनील चौधरी के अनुसार, 18 नवंबर की सुबह हीरा ट्रेडर्स बाजार नंबर 2 में परमानंद गुरनानी की दुकान में चोरी हुई थी। तड़के करीब 5 बजकर 15 मिनट पर चोर दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसा और गल्ले से 2 लाख 45 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। सुबह दुकान मालिक ने ताले टूटे देखे, फिर गल्ला चेक करने पर रकम गायब मिली। इसके बाद उन्होंने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई और CCTV फुटेज पुलिस को सौंपे।
पुलिस ने फुटेज का विश्लेषण कर चोर के चेहरे की पहचान की। जब चेहरा स्पष्ट दिखाई दिया तो इसे राजकॉप ऐप में मैच किया गया, जहां आरोपी की पहचान पवन मीणा के रूप में हुई। ऐप में उसकी डिटेल्स चेक की गई तो पता चला कि उसके खिलाफ पहले से 27 चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।इसके बाद पुलिस टीम ने उसकी लोकेशन ट्रैक की और पता चला कि वह बारां में है। टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे वहां से गिरफ्तार किया और बुधवार को भीलवाड़ा लाकर पूछताछ शुरू की।पुलिस का कहना है कि पवन मीणा अपने बैग में फोल्डिंग सरिया रखता था और इसी की मदद से दुकानों के शटर तोड़कर वारदात को अंजाम देता था।