तीन दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 28 से

Update: 2025-06-27 08:08 GMT

भीलवाड़ा। जीनगर समाज के राष्ट्रीय गौरव अमर शहीद बीरबल सिंह जी ढालिया के शहीद दिवस पर जीनगर समाज समिति गुलमंडी भीलवाड़ा द्वारा जीनगर समाज की तीन दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय पंचवटी ग्राउंड पर 28, 29 व 30 जून 2025 को किया जा रहा है ।इस प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले के सभी क्रिकेट खिलाड़ी व क्रिकेट प्रेमी समाज की चार टीमों में बंटकर प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

साथ ही जीनगर समाज के भवन पर 30 जून 2025 को शाम 5 बजे श्रद्धांजलि सभा व प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें समाज की विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

जीनगर समाज समिति गुल मंडी भीलवाड़ा के अध्यक्ष कैलाश चंद्र सांखला ने बताया कि इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए मुकेश सिरोया विजय डाबी राजेश सांखला रमेश गोयल बबलू सांखला शंकर खत्री मुकेश सांखला सोनू छपेरा शंभू सिसोदिया बसंत सांखला को इस आयोजन को सफल बनाने का जिम्मा दिया गया।

Tags:    

Similar News