जिला परिषद की स्थाई समितियों की बैठकें 29 अगस्त को
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-28 12:56 GMT
भीलवाड़ा, 28 अगस्त। जिला परिषद की स्थाई समितियों की बैठकें 29 अगस्त को अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में आयोजित होगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि प्रशासन एवं स्थापना समिति की बैठक दोपहर 12 बजे, वित्त एवं कराधान समिति की बैठक दोपहर 1 बजे, शिक्षा स्थाई समिति की बैठक दोपहर 2 बजे, विकास एवं उत्पादन समिति की बैठक दोपहर 2ः30 बजे तथा ग्रामीण जल प्रदाय, स्वास्थ्य और स्वच्छता, ग्रामदान, सूचना, कमजोर वर्ग का कल्याण और सहबद्ध विषयों सहित सामाजिक सेवाएं और सामाजिक न्याय समिति की बैठक दोपहर 3 बजे आयोजित की जायेगी।