गिव अप अभियान में भीलवाड़ा जिला राज्य में प्रथम पायदान पर , 31 अक्टूबर तक बढ़ी अभियान की अवधि

Update: 2025-09-08 15:08 GMT

 भीलवाड़ा  । असल हकदारों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किये गये गिवअप अभियान में लगभग 31.70 लाख अपात्र लोगों द्वारा स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा छोड़ी गई है। इससे बनी रिक्तियों व ई-केवाईसी नहीं करवाने से लगभग 60 लाख नए पात्र लाभार्थी खाद्य सुरक्षा से जुड़े है।

इन नये लाभार्थियों को प्रतिमाह 05 किलोग्राम निःशुल्क गेहूँ के साथ मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना के तहत 450 रूपये में प्रति परिवार प्रतिवर्ष 12 घरेलू गैस सिलेण्डर, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में परिवार का निःशुल्क पंजीकरण एवं 25 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज तथा मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना में परिवार का 10 लाख रूपये तक का निःशुल्क दुर्घटना बीमा कवर का लाभ भी मिल रहा है।

इससे उनका जीवन स्तर ऊपर उठ रहा है एवं वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। अपात्रों द्वारा खाद्य सुरक्षा छोड़ने से लगभग 568 करोड़ रूपये की राजकोषीय बचत हुई है। यह राशि लाभार्थियों के कल्याण पर खर्च की जा रही है। गिवअप अभियान की ऐतिहासिक सफलता को देखते हुए इसकी अवधि 31 अक्टूबर 2025 तक बढा दी गई है।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि गिव अप अभियान के तहत जिले में 1 लाख 42 हजार 394 सक्षम लाभार्थियों ने खाद्य सुरक्षा छोड़ी है। साथ ही 26 जनवरी 2025 को माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों से खाद्य सुरक्षा पोर्टल पुनः प्रारंभ किये जाने से लेकर अब तक जिले में 1,98,742 नये लाभार्थी एनएफएसए से जुड़े हैं।

वसूली को लेकर अब सख्ती होगी शुरु

31 अक्टूबर तक स्वेच्छा से गिव अप नहीं करने वाले अपात्र लाभार्थियों से 01 नवम्बर से 30 रूपये 57 पैसे प्रति किलोग्राम गेंहू की दर से वसूली की जायेगी।

नाम जोड़ने -हटाने की प्रक्रिया हुई सरल

पात्र व्यक्ति अब ई मित्र के साथ घर बैठे विभाग के पोर्टल पर भी अपना नाम जुड़वाने हेतु आवेदन कर सकता है। आवेदन जांच की प्रक्रिया तय करते हुए शहरी और ग्रामीण स्तर पर जांच दलों का गठन किया गया है।

विजिलेंस कमेटी की भी गिव अप में निर्धारित होगी भूमिका

खाद्य मंत्री ने गिवअप अभियान में जिला एवं तहसील स्तरीय सतर्कता समितियों को शामिल करने के निर्देश प्रदान किये है।

ज़िला स्तर पर प्रचार -प्रसार एवं जागृति अभियान

खाद्य मंत्री ने जिला स्तर पर गिवअप अभियान में जनप्रतिनिधियों, सांसद, विधायक एवं जिला प्रमुख, प्रधान पंचायत समिति, नगर पालिका अध्यक्ष एवं पंचायत समिति जिला परिषद सदस्यों से जुड़ने का आह्वान किया।

सोशल मीडिया एवं प्रिन्ट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भूमिका सराहनीय

खाद्य मंत्री ने गिवअप अभियान की ऐतिहासिक सफलता के लिए सोशल मीडिया, प्रिन्ट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भूमिका की सराहना की।

Similar News