शिक्षक कवि नवीन बाबेल सहित राज्य की विश्व प्रसिद्ध 50 हस्तियों को अलवर में मिला मत्स्य रत्न अवार्ड 2024

Update: 2024-09-16 06:37 GMT
शिक्षक कवि नवीन बाबेल सहित राज्य की विश्व प्रसिद्ध 50 हस्तियों को अलवर में मिला मत्स्य रत्न अवार्ड 2024
  • whatsapp icon

आकोला ( रमेश चंद्र डाड ) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर में कार्यरत शिक्षक नवीन कुमार बाबेल को अलवर में मत्स्य रत्न अवार्ड 2024 प्रदान किया गया l

संस्कृति नृत्य कला संस्थान अलवर की सचिव डॉक्टर शालू सोनी ने बताया कि 15 सितंबर को महावर ऑडिटोरियम अलवर में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया lराजस्थानियों को दिया जाने वाला प्रतिष्ठित मत्स्य रत्न अवार्ड 2024 इस बार विश्व प्रसिद्ध 50 हस्तियों को दिया गया इसमें भीलवाड़ा के नवीन बाबेल को शिक्षा व साहित्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ये अवॉर्ड दिया गया l

इस अवसर पर फिल्म स्टार यामिनी मल्होत्रा ,श्वेता राय तलवार ,डॉक्टर पंकज दर्पण ,डॉक्टर सरोज मीणा,डॉक्टर दौलत राम वैद ,अमित छाबड़ा, शालू सोनी,यूसुफ खान ने अवॉर्ड प्रदान किया l

Similar News