प्रोसेस हाउस मैनेजर पर हमला कर नकदी व चेन लूट का 24 घंटे में खुलासा, तीन आरोपित गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-07-04 14:33 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। सांवरिया प्रोसेस हाउस के मैनेजर सतीश बोहरा परहमला कर कार में तोडफ़ोड़ करने व नकदी और सोने की चेन लूट की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी सदर श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि 3 जुलाई की शाम 7 बजे चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी और सांवरिया टैक्स फेब फैक्ट्री के मैनेजर सतीश बोहरा घर जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार को चितोड़ रोड़ स्थित मण्डपिया स्टेशन के पास सोमसिंह, कन्हैयालाल गुर्जर व चिराग जीनगर और इनके साथियों ने रोक लिया। इसके बाद इन लोगों ने बोहरा के साथ मारपीट कर कार में तोडफ़ोड़ कर दी। कार में रखे दो लाख रुपये नकद व बोहरा के गले से 2 तोला सोने की चेन भी हमलावर छीनकर ले गये। घायल बोहरा को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस घटनाको लेकर बोहरा की रिपोर्ट पर मंगरोप पुलिस ने नये कानून के तहत केस दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इसके चलते एएसपी विमल सिंह के निर्देशन और डीएसपी विश्नौई के सुपरविजन में टीम गठित की गई। टीम ने 24 घंटे में वारदात का खुलासा करते हुये तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपितों में गुवारड़ी निवासी उपेन्द्र सिंह उर्फ सोम सिंह पुत्र रघुवीर सिंह राजपूत, मोची मोहल्ला, राजेंद्र चौक निम्बाहेड़ा, चित्तौडग़ढ़ निवासी चिराग जीनगर पुत्र राजेश मोची और चारभुजा मंदिर के पास गुवारड़ी निवासी रामलाल गुर्जर पुत्र नारायण लाल गुर्जर शामिल हैं। 

Tags:    

Similar News