दो दिवस या योग साधना श‍िव‍िर का शुभारंभ

Update: 2024-07-13 10:29 GMT

भीलवाड़ा \ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के पथिक नगर स्थित ओम शांति सभागार में दो दिवसीय गहन योग साधना भट्टी(शिविर) का शुभारंभ माउंट आबू से आए ब्रह्मा कुमार रमेश सिंगर के पावन सानिध्य में आरंभ किया गया इसके अंतर्गत भीलवाड़ा के सभी सेवाकेंद्रों के लगभग 400 साधकों ने भाग लिया । अपने अनुभव साझा करते हुए रमेश सिंगर भाई ने बताया कि हमें सदा खुश और मुस्कुराते रहना है, हमेशा 24 घंटे परमात्मा को साथ में महसूस करना है, सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर परमात्मा से गुड मॉर्निंग कर उनसे सफलता का वरदान लेना है । आपने कहा की योग साधना के द्वारा हमें अपने अंतरमन की शक्तियों को जगाना है क्योंकि अंतरमन में वो शक्ति है जिसके द्वारा बहुत कुछ हासिल कर सकते है | अपने स्वरचित गीत 'मेरे संग संग चलते बाबा है, बाबा मेरे साथ है, अपनी मीठी वाणी से सबको खुश करते चलो, ' आदि गाकर साधकों को ईश्वरीय रस में सराबोर कर दिया।

ब्रह्मा कुमार रमेश सिंगर ब्रह्माकुमारी संस्था के प्रमुख गीत लेखक हैं, उनके द्वारा 8000 से अधिक आध्यात्मिक गीत लिखे जा चुके हैं, 800 से अधिक गीतों को रिकॉर्ड किया गया है, 300 के लगभग गीत उनकी आवाज में रिकॉर्ड किया जा चुके हैं। इन्होंने हिंदी के अतिरिक्त उड़िया, तमिल भाषा में भी गीतों की रचना करी है। इनके द्वारा भारत में 500 से अधिक स्थानों पर योग साधना भट्टी आयोजित की जा चुकी है जिसके माध्यम से हजारों लोगों नें तनावमुक्त जीवन, सदा प्रसन्न व हल्के रहने के गुर सीखे है।

कार्यक्रम का शुभारंभ सेवा केंद्र प्रभारी इंदिरा दीदी , तारा दीदी  रमेश सिंगर भाई, द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया भट्टी का समय सुबह 7:00 से दोपहर 1:00 बजे तक एवं सांयकाल 5 से रात्रि 8 बजे तक है । रविवार भट्टी का अंतिम दिन है।

Similar News