नलों से घरों में पहुंच रहा है गंदा पानी, जलजनित बीमारियों की आशंका, कल्कीपुरा के बाशिंदों में रोष
भीलवाड़ा संपत माली। शहर के कलकीपुरा के बाशिंदों को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। पानी इतना गंदा है कि उसमें दुर्गंध आ रही है। जिससे जलजनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। क्षेत्र में यह समस्या पिछले 6 दिनों से बनी हुई है।
गंदे पानी की समस्या से परेशान क्षेत्रवासियों ने जलदाय विभाग को भी शिकायत दी। मंगलवार सुबह जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने बस्ती का जायजा लिया, लेकिन कोई एक्शन लिये बगैर वे लौट गये। क्षेत्रीय बाशिंदे शंकर पूरी का कहना है कि बस्ती में छह दिनों से नलों में गंदा पानी आ रहा है। यह पानी मटमेला ही नहीं, बल्कि बदबू भी मार रहा है। ऐसे में यह पानी न तो पीने लायक और न ही नहाने लायक । ऐसे में इस बस्ती में पेयजल संकट गहराया हुआ है।
बस्ती की ही महिला माया, सीमा का कहना है कि बस्ती और आसपास में कोई ट्यूबवैल और न ही हैंडपंप है, जिससे की पानी लाया जा सके। मजबूरन महिलाओं को इस बस्ती के अंतिम छौर स्थित अन्य इलाकों से पानी लाना पड़ रहा है। यह पानी भी पीने के जितना ही काम लिया जा सकता है। बाकी घरेलु कार्य के लिए इतनी दूरी से पानी लाना महिलाओं के लिए संभव नहीं हो रहा है। इसे लेकर क्षेत्रीय बाशिंदों में जलदाय विभाग के प्रति रोष व्याप्त है।