निजीकरण सहित अन्य मांगों को बड़ा प्रदर्शन की तैयारी में डिस्कॉम श्रमिक संघ, बैठक ली

Update: 2024-07-17 07:59 GMT

 भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ (भामस)के महामंत्री देवकरण सैनी ने कहा कि निगम में निजी करण सहित सभी समस्याओं को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में है। इसके लिए वे, डिस्कॉम के सभी 11 वृत्त में प्रवास कर वहां के कर्मचारियों की समस्याओं की जानकारी जुटा रहे हैं।

सैनी ने बुधवार को भीलवाड़ा प्रवास के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि पहले उपखंड स्तर, वृत्त और फिर डिस्कॉम में धरना प्रदर्शन की योजना है। इसी के लिए 12 जुलाई से वे प्रवास पर हैं। सैनी ने कहा कि अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, राजसमंद सहित सभी 11 जिलों में जाकर कर्मचारियों से निम्मस्तर से लेकर सभी समस्यायें सुनीं जा रही है। सैनी ने कहा कि गुरुवार को वे, अजमेर में एमडी से मिलकर समस्याओं की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने निजी करण के एक सवाल के जवाब में कहा कि कल ही 148 करोड़ का ऑर्डर निकला है। इसके तहत स्पॉट बीलिंग आदि ठेके पर दे दी गई। उन्होंने कहा कि हमारे पास वर्कर है, काम उनको नहीं मिल रहा है। इसका हम विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि आज कर्मचारियों की समस्याओं का फीड बैक लेने के लिए भीलवाड़ा डिस्कॉम में बैठक ली गई।

उधर, जिला महामंत्री नरेश कुमार जोशी ने कहा कि तकनिकी कर्मचारियों को लाभ देने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा कर एक ड्राफ्टिंग बनाकर तैयारी की जा रही है। इसके बाद ही धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा जिस तरह निजी करण से त्रस्त होकर जनता व्याकुल हो रही है। उन्होंने कहा कि डिस्कॉम व सिक्योर के बीच जो अनुबंध हुआ था, उसमें सिक्योर पूरी तरह फैल हुई है। उन्होंने कहा जब जनता ही खुश नहीं है तो सरकार को ठेका देने की आवश्यकता थी। जब डिस्कॉम का कर्मचारी अच्छे से अच्छा काम कर सकता है तो उसी टैंडर को देने की क्या आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि डिस्कॉम में निजीकरण से घाटा बढ़ रहा है। इसे सरकार को रोकना चाहिये। इससे जनता को भी राहत मिलेगी।   

Similar News