खातन खेड़ी के मुस्लिम भाईयो की अनूठी मिसाल, हिन्दू युवक की मौत के बाद ताजियों का दफन रोका

Update: 2024-07-18 03:43 GMT

भीलवाड़ा (सोनिया)।जिले में हिन्दू मुस्लिम भाई चारे का एक मार्मिक उदाहरण देखने को मिला है, जहां इंसानियत को मुस्लिम भाई चारे ने काफी ऊंचे मुकाम पर पहुंचा दिया हुआ यू की . खाते खेड़ी गांव के एक हिंदू युवक की सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद युवक के अंतिम संस्कार तक ताजिया नहीं निकालने का फैसला कर, उन्हें मस्जिद में ही रखा .

भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा तिराये के पास एक वाहन द्वारा टक्कर मार देने से बनेड़ा थाना क्षेत्र के खातन खेड़ी निवासी सुरेश कुमार जाट की मौके पर मौत हो गई. इसके चलते कस्बे के मुस्लिम समुदाय ने सदैव के ताजिया अंतिम संस्कार तक नहीं निकालने का फैसला किया.



ताजिया को मस्जिद में ही रखा, गांव के शरीफ मोहम्मद ने बताया की कस्बे में एक नवयुवक की मौत हो जाने के कारण उनके दुख दर्द में शामिल होने के लिए हमने ताजिया नहीं निकाले . गांव के मुस्लिम समुदाय के कई लोग हिंदू समाज के लोगों के साथ मांडल उप राजकीय चिकित्सालय पहुंचे है सुरेश जाट के अंतिम संस्कार के बाद ही मुस्लिम समुदाय ताजिया निकालेगा.

Similar News