सवाईपुर के पास कार से 54 किलो डोडा चूरा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

Update: 2025-08-18 11:24 GMT

सवाईपुर (सांवर वैष्णव) । जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) भीलवाड़ा और बड़लियास थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रविवार को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ा खुलासा किया। सवाईपुर के खजीना गांव के पास एक संदिग्ध क्रेटा कार से 54.310 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया। इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।

थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पारस जैन और मांडलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई के निकटतम सुपरविजन में की गई।

डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की क्रेटा कार, जिसमें दो व्यक्ति सवार हैं, बिगोद की ओर से तेज गति से सवाईपुर की तरफ आ रही है। सूचना मिलते ही सवाईपुर के कोटड़ी चौराहा पर नाकाबंदी की गई। पुलिस टीम ने संदिग्ध कार का पीछा किया जो खजीना गांव की ओर मुड़ गई थी।

खजीना गांव के खेडाखुट माताजी मंदिर के पास कार को खेतों की ओर ले जाकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक आरोपी कैलाशचंद्र जाट (उम्र 32 वर्ष), निवासी खटवाड़ा थाना बिगोद, जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी बद्रीलाल जाट, निवासी प्रतापपुरा, मालपुरा, जिला टोंक फरार हो गया।

कार की तलाशी लेने पर तीन प्लास्टिक के कट्टों में कुल 54.310 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ। पुलिस ने मादक पदार्थ और कार को जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गठित टीम - थाना बड़लियास टीम: सिद्धार्थ प्रजापत (थानाधिकारी), जेठमल (एएसआई), संदीप स्वामी (कानि.), शैतान सिंह (कानि.), विनोद कुमार (कानि.) डीएसटी टीम: राजपाल सिंह (उनि., प्रभारी डीएसटी), अशोक कुमार (हैड कानि.), गोपाल, राकेश, कन्हैया लाल, शंकर लाल, कमल (सभी डीएसटी कानि.), पिंटू कुमार (कानि., साइबर सेल)। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News