"कोली समाज के छात्रों ने अरावली संरक्षण हेतु पीएम और मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजा"

Update: 2025-12-26 11:16 GMT

भीलवाड़ा। नववर्ष की शुभकामनाओ के साथ कोली समाज के छात्र–छात्राओं ने अरावली संरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को लिखा पोस्टकार्ड कोली समाज के पंचायत भवन परिसर में समाज के छात्र–छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक सराहनीय पहल की गई। इस दौरान छात्रों ने प्रधानमंत्री एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में जारी नई गाइडलाइन के विरुद्ध अपील दायर करने तथा अरावली पर्वत श्रृंखला के संरक्षण को सुनिश्चित कराने की मांग की।

छात्र–छात्राओं ने अपने हाथों से पोस्टकार्ड लिखकर लेखन के माध्यम से यह आग्रह किया कि अरावली क्षेत्र को पर्यावरणीय दृष्टि से सुरक्षित रखा जाए और इसके संरक्षण हेतु ठोस कदम उठाए जाएं।

साथ ही नववर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं भी प्रेषित की गईं। इस कार्यक्रम में समाज के सचिव मुरलीधर लोरवाडिया, गोपाल छांनवाल, राकेश कसोड़िया, पवन खोरवाल सहित अन्य समाजजनों का सहयोग रहा।

पोस्ट लिखने में शालिनी, नेहा, दमयंती,मोहित कनिष्क, हेमंत दिशा, वंशिका , वासु देव सेजल,सुहानी,महेश,पीयूष, हर्षित,यश, दक्षिता , धीरज,रौनक, उपस्थित वक्ताओं ने बच्चों की पर्यावरण के प्रति जागरूकता की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

Similar News