कार्यकर्ता संगठन की रीति -नीति अनुसार कार्य करें -सुथार

Update: 2025-12-26 11:00 GMT

भीलवाड़ा |राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का समारोप समारोह प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र सुथार, प्रदेश सह संगठन मंत्री सुशीला जाट , विभाग संगठन मंत्री मंजु कुमावत, जिलाध्यक्ष सुरेश बड़वा की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला मंत्री ईश्वर सिंह ने बताया कि समारोप सत्र से पूर्व प्रार्थना सभा विषय को लेकर मुख्य वक्ता सुशीला जाट ने प्रभावी प्रबोधन करते हुए बताया कि प्रार्थना में बड़ी शक्ति होती है इससे विद्यालय में सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है जो ज्ञानार्जन में प्रेरक बनता है साथ ही यह बच्चों में संवेधानिक एवं मानवीय मूल्यों के विकास का प्रभावी मंच है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपने अपने विद्यालय में प्रभावी प्रार्थना कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया ।

अंतिम सत्र में मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र सुथार ने संगठन की कार्य पद्धति के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्र प्रथम के भाव और भारत माता की जय के विचार को लेकर संगठन की रीति नीति एवं कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया और श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के निर्माण के लिए अनुशासन और संगठन के ध्येय के लिए समर्पण और समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता बताई ।

प्रशिक्षण वर्ग में विनोद झंवर, रतन लाल खटीक, नीता रावत,अजीत सिंह, बनवारी लाल काबरा,दुर्गेश पुरोहित, बसंत पोरवाल, नागैश्वर , उदय शंकर सोनी , कैलाश सुथार, बालमुकुंद वैष्णव, दुदाराम गुर्जर, रामचंद्र योगी ,नंद लाल पारीक,राजेश सोमानी, ओम प्रकाश सुथार, गणराज सिंह सहित सभी उप-शाखाओं एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे

Tags:    

Similar News