सुवाणा में कीचड़ में होकर स्कूल जाने के लिए मजबूर बालिकाएं
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-28 08:31 GMT
भीलवाड़ा। अपने देश में बालिका शिक्षा पर कहने के लिए तो बड़ी बड़ी बातें होती हैं पर वास्तविकता में यह बातें कोसों दूर हैं। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवाणा जो भीलवाड़ा शहर से मात्र 5 किमी की दूरी पर स्थित है। कक्षा 1 से 12वीं तक आसपास के गांवों व शहर से बालिकाएं यहां अध्ययन के लिए आती हैं। स्कूल से लेकर मेन रोड तक कीचड़ ही कीचड़ में निकलने को मजबुर है।कई बार इन बालिकाओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शिकायत की पर आज तक इनकी शिकायत दूर नहीं हुई।