नंदगांव गौशाला गए भक्तों ने किए सुधा माता के दर्शन

Update: 2024-09-01 12:52 GMT

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। भीलवाड़ा से दो दिवसीय यात्रा पर नंदगांव गौशाला गए गौभक्तों ने रविवार को सुधा माता के दर्शन किए।


 पांवापुरी गौशाला पहुंचकर प्राकृतिक दृश्यों का लुत्फ उठाया। गौशाला के ट्रस्टी सुनील जागेटिया के नेतृत्व में भीलवाड़ा से करीब 400 गौभक्त नंदगांव गौशाला पहुंचे थे,


 जहां से आज यह दल सुधा माता के दर्शन करने पहुंचा, रोप-वे के जरीए सुधा माता मंदिर पहुंचे श्रृद्धालुओं ने वहां जमकर नृत्य किया।


 इस जत्थे में महिलाएं भी शामिल है। बाद में यह दल पांवपुरी पहुंचा।




 


Similar News