रणिकपुरा ग्राम में माली परिवार के बाडे में लगी आग से लाखों का हुआ नुकसान

Update: 2024-10-04 13:04 GMT

भीलवाड़ा  । शहर के नजदीक माण्डल तहसील के ग्राम रणिकपुरा में एक माली परिवार के बाड़े में अज्ञात लोगों ने आधी रात को आग लगा दी, जिससे बाडे में रखे टेंट के सामान जलकर राख हो गये। साथ ही वहां पर दो दर्जन से भी ज्यादा गाये बंधी हुई थी वह भी आग की चपेट में आने से तीन गाये गंभीर रूप से घायल हो गई,  सुबह ग्रामीणों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ माण्डल थाने में आग लगाने व गौ वंश को जलाने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

 राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रतिनिधि मण्डल को सूचना दी, जिस पर महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली व जिलाध्यक्ष भैरूलाल माली महासभा के प्रतिनिधि मण्डल के साथ रणिकपुरा पहुंचे, जहां पर देखा कि गांव के बाडे में आग लगने से रखेली माली के करीब 35 से 40 लाख रूपये का सामान जलकर राख हो गया। वहीं तीन गाये भी इस आग की चपेट में आने से बुरी तरह से जल गई। घटना को लेकर माली ने समाज के लोगों व ग्रामीणों से जानकारी लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहीं प्रशासन की ओर से कोई राहत नहीं मिलने व किसी तरह की कोई भी कार्यवाही नहीं होने की वजह से ग्रामीणों व माली समाज के जबरदस्त रोष व्याप्त है। प्रदेश महामंत्री माली ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि दो दिन में किसी तरह की कोई कार्यवाही अगर नहीं होती है तो ग्रामीणों व माली समाज के लोगों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रभुलाल माली, माली समाज के सोशल मीडिया प्रभारी रोशन गढ़वाल, ग्र्रामवासी रामलाल माली, माधु माली, कैलाश माली, राजू, लादूलाल, लेहरू, लीला देवी, राधा देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Similar News