खेत पर मक्का की कटी फसल एकत्रित करती महिला को सांप ने डसा, मौत

Update: 2024-10-06 14:13 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। खेत पर मक्का की कटी फसल एकत्रित करने के दौरान सर्पदंश से महिला की मौत हो गई। घटना, शाहपुरा जिले के हस्तड़ा गांव की बताई गई है।

काछोला थाने के दीवान मोहनलाल मीणा ने बताया कि हस्तड़ा निवासी घीसी 38 पत्नी भंवर जाट रविवार को खेत पर मक्का की कटी हुई फसल एकत्रित कर रही थी, तभी उसे सांप ने डस लिया। इससे घीसी की तबीयत बिगड़ गई। घीसी को परिजन जिला अस्पताल ले जा रहे थे, जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। ऐसे में शव को कोटड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। 

Similar News