सूचना केन्द्र चौराहे पर कांग्रेस ने फूंका अमित शाह का पुतला
भीलवाड़ा ।संसद में गृहमन्त्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न भीमरावअंबेडकर का अपमान किये जाने के विरोध में आज सूचना केन्द्र चौराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों द्वारा गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। त्रिपाठी ने बताया कि अमित शाह और मोदी दोनों मिलकर संविधान और संविधान बनाने वालों के अपमान के लियॆ निरन्तर कोई ना कोई काम करते रहते है। मोदी राज में देश में ऐसी स्थिति बन गयी है कि आये दिन कोई ना कोई वर्ग एक - दूसरे से लड़ता ही रहता है। घोर अराजकता की स्थिति बनी हुई है। आज अंबेडकर जैसी भारत रत्न से सम्मानित हस्तियों का ही अगर देश में अपमान होने लगेगा तो देश के आम आदमी की सुरक्षा और सम्मान की तो बात करना ही फिजूल हो गया है। कांग्रेस एवं भारत का आम नागरिक बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा इसलिए मोदी सरकार तुरंत अमित शाह को बर्खास्त करें या अमित शाह देश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि पुतला दहन के अवसर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा हिरण , सेवादल अध्यक्ष योगेश सोनी , आसींद ब्लॉक अध्यक्ष शम्भू लाल गुर्जर , मनोज पालीवाल , सुरेश बंब , मो. रफीक शेख , एडवोकेट ओमप्रकाश तेली ,अनिल राठी , पार्षद वसीम शेख , राजेन्द्र जैन , आशीष राजस्थला , लाजपत राय आचार्य , मुस्ताक अली मंसूरी , मुकेश खोईवाल , गौरीशंकर दायमा , मुन्ना राम मीणा , संदीप टेलर , एडवोकेट भैरूलाल बैरवा , खेमराज पनवा , मो. हारून रंगरेज , सुनील दत्त शर्मा , साबिर शेख , लक्ष्मण कीर , सुरेश मीणा ,दीपमाला लोट , नंददास वैष्णव , महेश राठौड़ , मुकेश घुसर , राकेश देशाई , शमां , रुकमणी , गुडिया , लीला देवड़ा , दिनेश बैरवा सहित कई कांग्रेस जन उपस्थिति रहे।