विधार्थियो को स्वछता व एफएसटीपी के फायदों की दी जानकारी

Update: 2025-01-24 07:28 GMT

गंगापुर । राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत परियोजना कार्यो के जानकारी मुस्कान सारिका पब्लिक स्कूल गंगापुर , विधार्थियों को साफ सफाई स्वछता का पुरा दयान रखे हाथो को धोने के सात तरिके बताये, खाना खाने से पहले ओर खाना खाने के बाद भी हाथ धोए ,जिससे पेट की बीमारियों से निजात मिले, ओर साफ ,-सफाई स्वछता का पूर्ण रूप से ध्यान रखे, जिससे मछर ,मक्खी न हो ओर बड़ी बीमारियों जैसे डेंगू ,मलेरिया जुकाम ,खासी , बुखार् होने पर मास्क लगाने के लिये, पेरित किया जिससे दुसरो को नहि फेले ओर बचाव हो जाये ,अतः मौसमी बीमारियों से बचा जा सके , ध्यान रखे विधालय जागरुकता कार्यक्रम कर विधाथीयो को जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में सहायक सामाजिक विकास एवं जेंडर सपोर्ट रेखा खटीक ने उपस्थित विधाथियो को बताया कि आपके घरों के सेप्टिक टैंकों से निकलने वाले मल जल को टैंकों में भरकर नेहरु नगर में बन रहे एफएसटीपी में ले जाया जाएगा, वहां इसको ट्रीट कर खाद बनाया जाएगा और खेती में उपयोग लिया जाएगा ।इससे जो गंदगी होती थी उससे निजात मिलेगी व वातावरण स्वच्छव रहेगा कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री रोहित धामा , ,अध्यापिका सीमा जिंगर , रुकिया बेगम , रेणुका माली, बिना धामा, टीना छिपा ,का सहयोग रहा 

Similar News