भामाशाह ने छात्रों को वितरित की जर्सियां

Update: 2025-01-24 08:31 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) गांवों और विद्यालयों के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा की डबल ईंजन की सरकार संकल्पित भाव से काम कर रही है। वार्षिक उत्सव विद्यालय के वर्ष भर के कार्यों के मूल्यांकन का अवसर प्रदान करता है।

यह विचार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलपुरा में आयोजित वार्षिकोत्सव ,प्रतिभावान बालकों के सम्मान तथा ऊनी जर्सियों के वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मांडलगढ़ के विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल ने प्रकट किए। उन्होंने शिक्षकों से समर्पित भाव से कार्य कर बालकों को सुसंस्कारी और अनुशासित बनाने की अपील की। समारोह की अध्यक्षता करते हुए दौलपुरा सरपंच रामजस दाधीच ने ग्राम पंचायत क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का आग्रह किया।

भामाशाह जय सिंह शक्तावत , प्रधानाचार्य भागचंद सोमानी ने समारोह में विचार प्रकट करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक भौतिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इसअवसर पर विशिष्ट अतिथि पारोली भाजपा मण्डल प्रभारी कैलाश सुखवाल , सुरास ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष भंवर सिंह राणावत नाहरगढ़, वरिष्ठ भाजपा नेता गोवर्धन वैष्णव , पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शंकर नाथ योगी , राम सिंह , बसन्ती लाल सेन,मदन लाल धाकड़,मदन दास वैष्णव,जगदीश चन्द्र शर्मा सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।

समारोह का संचालन प्रभु लाल सोमानी ने किया। भामाशाह जय सिंह शक्तावत की ओर से 280 विद्यार्थियों को ऊनी जर्सियां वितरित की गई।इस अवसर पर व्याख्याता धर्मपाल पारीक, अरुण कुमार शर्मा,मोडू लाल कुमावत ,दीपक आचार्य, राजेश गुर्जर, रामजस सेन, ललिता मीना, मन्ना नाथ सहित अन्य व्यक्तियों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

Similar News