एक्सीडेंट मुआवजा मामले में धोखाधड़ी का आरोप, 6 लाख रुपए बरामद कराने की मांग

Update: 2025-10-08 11:22 GMT

 भीलवाड़ा। एक्सीडेंट में अपने भाई की मौत के बाद मुआवजे के मामले में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए सुरैया बानु पत्नी मोईनुद्दीन खान ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। परिवादिया ने आरोप लगाया है कि फर्जी दस्तावेज़ बनाकर और मां को बहला-फुसलाकर एक अधिवक्ता ने 6 लाख रुपए अपने पास रख लिए।

फर्जी शपथपत्र और धोखाधड़ी

शिकायत में कहा गया है कि मृतक रईश के एक्सीडेंट के बाद मुआवजा लेने के लिए अधिवक्ता ने परिवादिया और परिवार को कई दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा। आरोप है कि अधिवक्ता ने न्यायालय में फर्जी शपथपत्र पेश किया जिसमें दावा किया गया कि परिवादिया और उनके परिवार का मुआवजे पर कोई हक नहीं है।

रकम अपने नाम की  

परिवादिया के अनुसार अधिवक्ता ने उनकी मां को बैंक में ले जाकर कुछ दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करवा 6 लाख रुपए अपने पास रख लिए और बाकी राशि की एफडी कर दी। जब परिवादिया की मां ने नकद रकम की मांग की तो साफ़ इंकार कर दिया गया और परिवार को धमकाने की कोशिश भी की गई।

अधिवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सुरैया बानु ने पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि उक्त अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और 6 लाख रुपए प्रार्थी की मां को दिलवाए जाए। सुरैया ने जिला अभिभाषक संस्था को भी इस संबंध में शिकायत देने की बात कही है।  

Similar News