खिलाडिय़ों के चयन में भेदभाव के विरोध में कलेक्ट्रेट पर धरना कल, सूचना केंद्र से निकालेंगे रैली

By :  prem kumar
Update: 2025-02-24 10:45 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। खेलों में धांधली और खिलाडिय़ों के चयन में भेदभाव के विरोध में मंगलवार को शहर में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया जायेगा।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सीमा जांगिड़ ने कहा कि भीलवाड़ा में काफी समय से प्रत्येक खेल में धांधली हो रही है। यहां से वो ही खिलाड़ी आगे जा रहा है, जो या तो रिश्वत दे रहा है कि या वह कोच और कमेटी सदस्य का रिश्तेदार है। जबकि एक सामान्य विद्यार्थी जो गरीब परिवार से आता है और सुबह से शाम तक मैदान में संघर्ष करता है। उसका कोई अधिकार नहीं है कि उसका इन खेलों में सलेक्शन हो। ऐसे में मांग यह है कि उसी का खेलों में सलेक्शन हो, जो वाकई में खिलाड़ी हो। इसी मांग को लेकर 25 फरवरी को सूचना केंद्र से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली जायेगी। सीमा ने कहा कि वे अपनी छात्रा बहनों के साथ वहां धरने पर बैठेगी। इसी मामले में सत्यनारायण गुगड़ ने कहा कि सभी खिलाड़ी सूचना केंद्र से निकाली जाने वाली महारैली में शामिल होंगे। जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अनिश्चितकालीन धरने पर कलेक्ट्रेट के बाहर बैठेंगे। गूगड़ ने कहा कि उनकी एक ही मांग है कि भीलवाड़ा में सभी खेल कमेटियों को बंद करके, प्रत्येक दो साल में इनके चुनाव किये जायेंं। जब भी खिलाडिय़ों का चयन होता है, तब पारदर्शिता रखते हुये वीडियो ग्राफी करवाकर ट्रायल की जाये और इसके बाद ही खिलाडिय़ों का चयन किया जाये। उन्होंने कहा कि आज तक जो भी खेल हुये, उनमें भीलवाड़ा मेडल नहीं जीत पाया। हमेशा खिलाड़ी पहले और दूसरे मैच में बाहर हो जाता है, क्यूंकि इन खेलों में लोग अपने रिश्तेदारों को ले जाते हैं। इसके चलते अच्छी प्रतिभायें इन प्रतियोगिताओं में खेल नहीं पाती है। 

Similar News