रक्तदान में उमड़ा जोश: हुतात्मा दिवस पर 612 यूनिट रक्त संग्रह

Update: 2025-11-02 14:37 GMT

 भीलवाड़ा BHN हुतात्मा दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा रविवार को जिलेभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में शहीद हुए रामभक्तों की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्य शिविर शास्त्री नगर स्थित बलराम व्यायामशाला में लगाया गया, जहां प्रातः 9 बजे पूज्य संत  बनवारीशरण   महाराज (काठियाबाबा हनुमान टेकरी) एवं पूज्य संत  संतदास महाराज (हाथीभाटा आश्रम) के सान्निध्य में दीप प्रज्ज्वलन कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रांत से विनीत द्विवेदी, विभाग से विजय ओझा, महानगर अध्यक्ष रामप्रकाश बहेडिया, उपाध्यक्ष भारत गेंगट एवं आशुतोष सिंह, सहमंत्री सुशील सुवालका एवं सौम्या मेहता उपस्थित रहे।

शिविर में युवाओं ने “भारत माता की जय”, “जय कारे वीर बजरंगी”, “हर हर महादेव”, “देश का बल बजरंग दल” जैसे जोशीले नारों के साथ उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

रक्त संग्रह कार्य में रामस्नेही हॉस्पिटल ब्लड बैंक, कोटड़ी श्याम ब्लड बैंक एवं महात्मा गांधी चिकित्सालय ब्लड बैंक का सहयोग रहा।

भीलवाड़ा महानगर के शिविर में कुल 384 यूनिट रक्त संग्रह हुआ, जबकि गुलाबपुरा में 174 यूनिट एवं पूर में 54 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। इस प्रकार जिलेभर में कुल 612 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

कार्यक्रम में ओमप्रकाश अग्रवाल, यशोदा मंडोवरा, सुमित खंडेलवाल, विकास सुवालका, सुनील उपाध्याय, शुभम मिश्रा, कैलाश साहू, नवीन आर्य, महेंद्र वैष्णव, बबलू जाट, ऋषिराज हाड़ा, पप्पू साहू, विवेक सिंह, सुरेश शर्मा, जतिन शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

विभाग मंत्री विजय ओझा ने बताया कि यह आयोजन प्रत्येक वर्ष हुतात्मा दिवस पर अखिल भारतीय योजना के तहत किया जाता है, जिससे समाज में सेवा और राष्ट्रभक्ति की भावना को बल मिलता है। 

Similar News