साइकिल चलाओ स्वस्थ रहो का अलख जगाया धर्मेंद्र खटोड़ ने

भीलवाड़ा । प्राज्ञ संघ के जैनाचार्य श्री सुदर्शन लाल जी महाराज के अनन्य भक्त युवा समाज सेवी धर्मेंद्र खटोड़ (पिंटू) ने विश्व साइकिल दिवस पर जन जन को पर्यावरण बचाओ का संदेश देते हुए साइकिल चलाओ स्वस्थ बनो का अलख जगाया।
साइकिल चलाकर फिट रहने का आह्वान किया...
थांवला निवासी सुश्रावक हंसराज खटोड़ के सुपुत्र भीलवाड़ा व्यवसाई युवा धमेंद्र खटोड़ ने भीलवाड़ा से रिंग रोड से अपनी साइकिल यात्रा का आगाज करते हुए साइकिल चलाकर फिट रहने का आव्हान किया।
05 घंटे में 75 किलोमीटर का सफर तय किया...
श्री खटोड़ ने भीलवाड़ा के रिंग रोड से, एम एल वी कॉलेज, चितोड़ हाईवे, मंडपिया हाइवे, मण्डल हाइवे,घुल खेड़ा,सुखाडिया सर्कल,यूआईटी होते हुए लगातार 75 किलोमीटर साइकिल चला कर आमजन को साइकिल चलाने की प्रेरणा दी।
अलभोर निकले साइकिलिंग पर...
युवा पिंटू खटोड़ ने अलभोर 03 बजे से सवेरे 08 बजे तक अपना साइकिल सफर पूर्ण कर साइकिल चलाओ स्वस्थ रहने का संदेश दिया। श्री खटोड़ का साइकिल क्लब संचालक तिलोक छाबड़ा,अरुण मुछाल,राकेश सक्सेना,सुरेश बंब सहित समस्त साइकल टीम के सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया एवम प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया।
अभिभूत एवम पुलकित हुए खटोड़...
अपने सुपुत्र पिंटू के घर पहुंचने पर उनके माता पिता भाई बहन एवम शुभचिंतकों ने भव्य अगुवाई करते हुए भावभीना स्वागत किया। अपनों से स्वागत एवम आशीर्वाद पाकर खटोड़ खूब अभिभूत एवम प्रफुल्लित पुलकित दिखाई दिए।