बेरा (भेरुलाल गुर्जर) बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के बेरा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव इंदिरा कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आज सुबह एक अप्रिय घटना घटी। बारिश शुरू होते ही विद्यालय की छत टपकने लगी, जिससे कमरों में बैठे बच्चों को परेशानी होने लगी। धीरे-धीरे पानी बिजली बोर्ड पर गिरने लगा, जिससे दीवारों में करंट फैल गया।
दीवारों के पास बैठे बच्चों को हल्का झटका लगा, जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए, प्रधानाध्यापिका ज्योति जांगिड़ दौड़कर आईं और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने तुरंत ग्रामवासियों को सूचित किया, जिन्होंने बिजली सप्लाई बंद करवाकर अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
गांव के किशन लाल रेगर ने बताया कि प्रार्थना के बाद बच्चे कक्षाओं में बैठे थे कि अचानक छत टपकने से करंट फैल गया। प्रधानाध्यापिका की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। किशन लाल रेगर, तेज मनरेगा, रामदेव रेगर, कैलाश रेगर, और शांतिलाल रेगर सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बिजली विभाग ने तुरंत कनेक्शन काट दिया। विद्यालय प्रशासन और ग्रामवासी अब समस्या के स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।