कोठारी नदी में आया पानी, छलके एनीकट, जलाशयों में पानी की आवक

Update: 2025-07-02 10:21 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )। सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार मध्य रात्रि के बाद शुरू हुआ बारिश के दौर आज बुधवार दोपहर बाद भी चल रहा, जिससे एक बार फिर से क्षेत्र के नदी नालों में पानी की आवक हुई, क्षेत्र की प्रमुख कोठारी नदी में पानी की आवक हो रही है, क्षेत्र के कहीं एनिकट छलक गए तो तालाब‌ लबालब होने को है । क्षेत्र में मध्य रात्रि के बाद से ही बारिश का दो शुरू हुआ जो रुक-रुक कर लगातार जारी है, मूसलाधार बारिश के चलते एक बार फिर से क्षेत्र के नदी नालों में पानी की आवाज शुरू हुई, बारिश के चलने से कोठारी नदी में भी पानी की आवक शुरू हुई । दिलाना के शिव सागर तालाब के ऊपर बने अलीगढ़ पर 1 फीट की चादर चल रही । चावंडिया के चामुंडा माता तालाब, सोपुरा के धर्माऊ तालाब, बनकाखेड़ा के धर्माऊ तालाबों में पानी की आवक हुई, तो कहीं तालाब लबालब हो गए । खेत पानी से लबालब होकर तालाब बन चुके हैं ।

Tags:    

Similar News