पानी निकासी को लेकर कांग्रेस के पूर्व सरपंच ने बीजेपी नेता को पीटा, मामला दर्ज, कई आरोप भी लगाए
भीलवाड़ा । जिले के हलेड़ गांव में भाजपा नेता व सरपंच पति के साथ कांग्रेस नेता और ग्रामीणों ने बुधवार शाम को पानी की निकासी के मामले को लेकर मारपीट की। भाजपा नेता बाबू लाल आचार्य बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद क्षेत्र का निरीक्षण करने गए थे।
बुधवार शाम करीब साढ़े 6 बजे निरीक्षण के दौरान कांग्रेस नेता हरफूल जाट (पूर्व सरपंच) ने पहले तो भाजपा किसान मोर्चा के जिला संयोजक बाबू लाल आचार्य को जमकर खरी-खोटी सुनाई और उसके बाद उनको थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने भी आचार्य को पिटा। पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
सदर थाना इंचार्ज कैलाश चंद बिश्नोई ने बताया कि घटना को लेकर सरपंच पति बालूलाल आचार्य के बेटे गोपाल आचार्य ने सदर थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 2 जुलाई को दोपहर करीब 1 बजे इलाके में बारिश का पानी भरने पर ग्रामीणों ने फोन किया।जिसके बाद पिता बालूलाल आचार्य एलडीसी मोहित पाराशर को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। जेसीबी बुलाकर पानी निकासी का काम शुरू करवा दिया गया। मौके पर ग्राम विकास अधिकारी भगवतीलाल जीनगर भी पहुंच गए। शाम करीब साढ़े 5 बजे पूर्व सरपंच हरफूल जाट का फोन आया कि इलाके में पानी भर गया है। इस पर वीडीओ ने कहा कि हम मौके पर काम कर रहे हैं।
शाम करीब साढ़े 6 बजे कांग्रेस नेता व पूर्व सरपंच हरफूल उर्फ मुकेश जाट, नारायण जाट सहित अन्य लोग बाइक और स्कूटर से वहां आ गए। इनमें से एक व्यक्ति के पास चाकू भी था। मौके पर आते ही पूर्व सरपंच हरफूल जाट व अन्य लोगों ने गाली-गलौज कर सरपंच पति बाबू लाल आचार्य से मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने वीडीओ भगवतीलाल जीनगर से भी मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए। उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी है।