भीम : तेज रफ्तार ट्रॉले ने युवक को रौंदा, मौत

Update: 2025-08-20 06:33 GMT

भीलवाड़ा (संपत माली)। राजसमंद ज़िले के भीम थाना क्षेत्र के जस्सा का खेड़ा चौराहे पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े युवक को तेज रफ्तार ट्रॉले ने कुचल डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गणपत रावत (निवासी जस्सा का खेड़ा) के रूप में हुई है। हादसे के बाद गंभीर हालत में उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Similar News