नानकपुरा रेलवे पुलिया में भरा पानी, ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पार कर रहे रेल पटरी

Update: 2025-09-06 10:11 GMT

बैरां (भैरूलाल गुर्जर) । भीलवाड़ा जिले के नानकपुरा रेलवे अण्‍डरब्र‍िज में लगातार बारिश के चलते पानी भर गया है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण मजबूरी में अपनी जान जोखिम में डालकर मोटरसाइकिल से रेलवे लाइन पार कर रहे हैं।

नानकपुरा और इसके आसपास के गांवों के लोग दूसरे गांव जाने के लिए इस पुलिया का उपयोग करते हैं। लेकिन जलभराव के कारण अब यह मार्ग खतरनाक बन गया है। लोगों को मजबूरी में रेलवे ट्रैक के सहारे जाना पड़ रहा है, जो बेहद जोखिम भरा है।

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की ओर से अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। आए दिन लोग पानी से लबालब भरी पुलिया से होकर गुजर रहे हैं। इससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। जगह-जगह ग्रामीणों को ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए और पुलिया पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके।

Tags:    

Similar News